वेटलिफ्टिंग / मीराबाई चानू ने नेशनल चैम्पियनशिप में 49 किलो वर्ग का गोल्ड जीता, वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचीं



मीराबाई ने स्नैच में 88 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो वजन उठाया। (फाइल)





  • मीराबाई ने इवेंट में कुल 203 किलो वजन उठाकर अपना नेशनल रिकॉर्ड बेहतर किया

  • उन्होंने पिछले साल थाईलैंड में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 201 किलो वजन उठाया था



खेल डेस्क. पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मीराबाई चानू ने मंगलवार को कोलकाता में चल रही सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता। उन्होंने 49 किलो वर्ग में यह कामयाबी हासिल की। इस दौरान चानू ने 203 किलो वजन उठाकर अपना पुराना नेशनल रिकॉर्ड बेहतर किया। उन्होंने पिछले साल थाईलैंड में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 201 किलो वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, वे चौथे स्थान पर रही थीं।


25 साल की इस वेटलिफ्टर ने नेशनल चैम्पियनशिप में स्नैच इवेंट में 88 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो वजन उठाया। वे 203 किलो वजन उठाने के बाद वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गईं हैं। पहले दो स्थान पर चीनी वेटलिफ्टर हैं। इसमें जियांग हुईहुआ (212 किलो) और होऊ जिहुई(211 किलो) शामिल हैं, जबकि तीसरे स्थान पर कोरिया की रि सॉन्ग (209 किलो) हैं।


मिजोरम के जेरेमी लालरिंनुंगा ने 67 किलो वर्ग में गोल्ड जीता


इससे पहले यूथ ओलिंपिक चैम्पियन जेरेमी लालरिंनुंगा (17 साल) ने सोमवार को पुरुषों के 67 किलो वर्ग में गोल्ड जीता था। मिजोरम के इस वेटलिफ्टर ने कुल 299 किलो भार उठाया। हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 306 किलो है, जो कतर इंटरनेशनल कप में किया था। जेरेमी 2018 में अर्जेंटीना में हुए यूथ ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं।


Popular posts
लॉकडाउन रुटीन / अनुष्का शर्मा ने बताया कैसे मेंटेन कर रहीं अपनी लाइफस्टाइल, विराट ने की अनुष्का की तारीफ
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image
मप्र में कोरोना / दिल्ली से आई 450 सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ 3, भोपाल में हुए 300 टेस्ट में 12 पॅाजिटिव मिले
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
मप्रः लॉकडाउन फेज-2 का नौवां दिन / अभी तक 31 हजार सैम्पल लिए गए, यह मध्यप्रदेश की कुल आबादी का महज 0.041%, 8414 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी
Image