सोशल मीडिया पर स्टार्स की मस्ती

इंस्टाग्राम / सोशल मीडिया पर स्टार्स की मस्ती,कटरीना ने खींची टांग तो अर्जुन ने भी दिया मजेदार जवाब




बॉलीवुड डेस्क. कटरीना कैफ और अर्जुन कपूर एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल ही में दोनों की इंस्टाग्राम पर मजेदार बातचीत देखने को मिली। दरअसल, अर्जुन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसपर कटरीना ने कमेंट किया और फिर दोनों की फनी बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। अर्जुन ने अपनी जो तस्वीर पोस्ट की उसमें वह चश्मा पहने हुए हैं और अपने सिर पर हाथ लगा रहे हैं जिसपर कटरीना ने चुटकी लेते हुए उनसे पूछा, क्या हुआ, क्या तुमसे कुछ खो गया? इसके जवाब में अर्जुन ने लिखा, हां कटरीना तुम्हारा नंबर खो गया है!!! प्लीज यहां बता दो न।









कटरीना का कमेंट



अर्जुन का जवाब


पहले भी दोनों खींच चुके एक-दूसरे की टांग: दोनों अक्सर एक दूसरे की इंस्टाग्राम पोस्ट पर फनी कमेंट्स करते रहे हैं। कुछ समय पहले कटरीना ने जब एक अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने की फोटो शेयर की थी जिसमें वह चश्मा पहने दिख रही थीं तो अर्जुन ने उसपर कमेंट किया था, इसे दिन में पहनो, रात में नहीं।


कटरीना के राखी भाई हैं अर्जुन: बहुत कम लोग जानते हैं कि कटरीना और अर्जुन भाई बहन का रिश्ता शेयर करते हैं. जब अर्जुन इशकजादे से फिल्मों में एंट्री करने वाले थे तो सलमान की पहल पर कटरीना उन्हें राखी बांधने लगी थीं और यह सिलसिला अब भी जारी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन इन दिनों पंजाब में रकुलप्रीत सिंह के साथ एक अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, कटरीना की अगली फिल्म सूर्यवंशी है जिसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।



Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image