सेरेमनी / भाई अरमान जैन की शादी में बेटी समायरा के साथ पहुंचीं करिश्मा, बच्चन परिवार समेत कई सेलेब्स पार्टी में दिखे


बॉलीवुड डेस्क. करीना, करिश्मा और रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन ने दिल्ली बेस्ड डिजाइनर अनीशा मल्होत्रा से शादी कर ली है। सोमवार को उनकी शादी और रिसेप्शन मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में हुआ। इस दौरान कपूर परिवार के अलावा अमिताभ बच्चन पत्नी जया, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ सेरेमनी में शामिल हुए। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता, बेटी ईशा, बेटे आकाश और बहू श्लोका के अलावा उनके छोटे भाई अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ वर-वधू को आशीर्वाद देने होटल ग्रैंड हयात पहुंचे।


महाराष्ट्र के सीएम समेत ये भी भी बने मेहमान







अरमान और अनीशा की शादी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि के साथ शिरकत की। अनिल कपूर, उनके बड़े भाई बोनी कपूर, छोटे भाई संजय कपूर, उनकी पत्नी महीप और बेटी शनाया के साथ रिसेप्शन में शामिल हुए। बोनी कपूर के बेटे अर्जुन भी अरमान और अनीशा को बधाई देने पहुंचे। इनके अलावा डिम्पल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना, मनीष मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, चंकी पांडे, उनकी पत्नी भावना पांडे और बेटी अनन्या भी पार्टी में दिखाई दिए।


ऋषि कपूर, उनका परिवार शादी में नहीं दिखा


शादी में रीमा जैन के भाई ऋषि कपूर, भाभी नीतू सिंह और भतीजे रणबीर कपूर नजर नहीं आए। वहीं, रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी सेरेमनी में नहीं दिखीं। कथिततौर पर ये सभी लोग नई दिल्ली में हैं, जहां के एक हॉस्पिटल में ऋषि कपूर भर्ती है। ऋषि दिल्ली एक पारिवारिक फंक्शन में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, एक इंटरव्यू में ऋषि ने कहा है कि उन्हें संक्रमण हुआ था, जिसका वे इलाज करा रहे हैं। उनके मुताबिक, ऐसा दिल्ली के प्रदूषण की वजह से हो सकता है। ऋषि ने अपने चाहने वालों से चिंता न करने की बात कही है।


7 सप्ताह पहले हुई थी अरमान-अनीशा की सगाई


अरमान और अनीशा की मेहंदी की रस्म शनिवार को हुई थी तो वहीं रविवार उनकी संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें श्वेता बच्चन नंदा आर सुनील शेट्टी समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। बताया जाता है कपल की सगाई करीब 7 सप्ताह पहले हुई थी।


Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image