संसद / गृह राज्य मंत्री ने लोकसभा में कहा- एनआरसी पर सरकार ने अभी फैसला नहीं लिया, एनपीआर के लिए किसी को दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं




केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जिनकी नागरिकता पर शक होगा, उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा। 





 







  • केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पहली बार एनआरसी और एनपीआर को लेकर लोकसभा में सरकार की स्थिति स्पष्ट की

  • भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने रविवार को बेंगलुरु में रैली के दौरान महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संघर्ष को नाटक बताया था

  • राज्यसभा में सीएए-एनआरसी और दिल्ली में फायरिंग की घटनाओं पर विपक्ष का हंगामा, वेंकैया बोले- यह बाजार नहीं, संसद है


नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में एनआरसी और एनपीआर पर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी लाने पर फैसला नहीं किया है। वहीं, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर पर राय ने लिखित जवाब में बताया कि एनपीआर के अपडेशन के लिए किसी से कोई दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को सिर्फ अपने बारे में सही जानकारी देनी होगी। एनपीआर में देश की जनसंख्या और परिवार-व्यक्ति से जुड़ी जानकारी इकट्ठा की जाएगी। इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं लिया जाएगा। लोगों को स्वेच्छा से अपना आधार नंबर ही देना होगा। डेटा जुटाने के दौरान जिनकी नागरिकता शक के दायरे में होगी, उनका भी वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा। राय के मुताबिक, केंद्र सरकार अभी राज्यों से एनपीआर की चिंताओं को लेकर बातचीत कर रही है।


हेगड़े के बयान पर हंगामा, अधीर रंजन बोले- गांधी को गाली देने वाले रावण की औलाद


भाजपा नेता अनंत हेगड़े की महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि आज ये (भाजपा नेता) महात्मा गांधी को गाली देते हैं। ये रावण की औलाद हैं। ये लोग राम के पुजारी का अपमान कर रहे हैं। संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हेगड़े की टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ। इसके चलते कार्यवाही को दोपहर तक स्थगित भी करना पड़ा। हेगड़े ने रविवार को कहा था कि महात्मा गांधी का स्वतंत्रता आंदोलन एक नाटक था। इस पर विपक्षी सांसदों ने ‘भाजपा पार्टी, गोडसे पार्टी’ के पोस्टर लहराए।


वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि हम भाजपा के लोग सही मायने में गांधी के भक्त हैं। हम लोग ही गांधी के सच्चे अनुयायी हैं। ये (कांग्रेस नेता) सोनिया और राहुल गांधी की तरह गांधी के नकली अनुयायी हैं।


ममता बनर्जी नफरत की राजनीति कर रहीं: लॉकेट चटर्जी


बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘‘हमारे राज्य में तो यह स्थिति है कि लोगों को सरस्वती पूजा करने की इजाजत नहीं है। यह ऐसा ही है जैसे पाकिस्तान में हिंदुओं को पूजा करने का अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नफरत की राजनीति कर रही हैं।’’


राज्यसभा में सीएए-एनआरसी पर हंगामा


राज्यसभा में सीएए-एनआरसी और दिल्ली में हालिया फायरिंग की घटनाओं को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी सदन में ‘गोली चलाना बंद करो’ के नारे लगे। हंगामे पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि यह बाजार नहीं, संसद है।


निर्भया मामले में आप और भाजपा भिड़ी


आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने निर्भया मामले में राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए राष्ट्रपति-सुप्रीम कोर्ट का दखल बेहद जरूरी है। इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में ही दोषियों को मौत की सजा सुना दी। लेकिन जेल अधिकारियों ने दोषियों को इसकी जानकारी देने में एक साल से ज्यादा का समय लिया। यह देरी सिर्फ राज्य (दिल्ली) सरकार की वजह से हुई।



Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image