संघर्ष / धर्मेन्द्र को याद आए मुंबई के शुरूआती दिन, बोले- मेरे पास घर नहीं था, गैरेज में रहकर गुजारा करना पड़ा था


बॉलीवुड डेस्क. दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' में पहुंचे। इस दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने फिल्म 'चरस' (1976) से उनका गाना 'कल की हसीन मुलाकात के लिए' गाया तो उन्हें अपने संघर्ष के दिनों की याद आ गई। 84 साल के धर्मेन्द्र ने अपने उस दौर का जिक्र करते हुए बताया कि मुंबई में उनके पास घर नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें गैरेज में रहकर गुजारा करना पड़ा था।


महीने के 200 रुपए मिलते थे: धर्मेन्द्र
बकौल धर्मेन्द्र, "शुरूआती दिनों में मैं गैरेज में रहता था। क्योंकि मुंबई में मेरे पास घर नहीं था। मुंबई में रहने के लिए मैं एक ड्रिलिंग फर्म में काम करता था, जहां से महीने के 200 रुपए मिलते थे। एक्स्ट्रा पैसों के लिए मुझे ओवरटाइम करना पड़ता था।"







जब पुरानी यादों के चलते भावुक हुए थे धर्मेन्द्र
सितम्बर 2019 में धर्मेन्द्र सिनिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में पहुंचे थे। शो में जब उनकी जीवन यात्रा पर आधारित एक वीडियो चलाया गया तो वे भावुक हो गए थे। वीडियो में उनके गांव, वहां का पुल और स्कूल समेत कई यादों को शामिल किया गया था। इसे देखने के बाद धर्मेन्द्र ने कहा था,"यही मैं ख्वाब देखता था यहां आने के। उस पुल पे जाता हूं तो उससे कहता हूं कि धर्मेन्द्र तू एक्टर बन गया यार।"









Sony TV
 

@SonyTV



 




 

Dharmendra ji couldn't stop his tears when the stage showed the world his journey and struggle to the film industry. Watch him and the this weekend on at 8 PM








 


एम्बेडेड वीडियो










 


60 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




मूलरूप से लुधियाना (पंजाब) से 10 किमी. दूर बसे गांव सानेहवाल के रहने वाले धर्मेन्द्र ने 60, 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में 'हकीकत', 'फूल और पत्थर', 'समाधि', 'ब्लैक मेल', 'शोले', 'प्रोफेसर प्यारेलाल', 'रजिया सुलतान', 'पुलिसवाला गुंडा', 'यमला पगला दीवाना'और 'अपने' शामिल हैं। उन्हें भारत सरकार की और से देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्म भूषण दिया जा चुका है।


Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image