क्षत्रिय पवार समाज ने किया आयोजन
छिंदवाड़ा / जिला क्षत्रिय पवार समाज संगम और राष्ट्रीय भृर्तहरि विक्रम भोज सम्मान समिति ने रविवार को छिंदवाड़ा में विशेष आयोजन किया। इसमें राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुकी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. प्रदीप बिसेन के मुख्य आतिथ्य में यह समारेाह हुआ। कार्यक्रम मे जिले के साथ देश के समाजिक बंधुओं ने उपस्थिति दी। नारायण राएत भोपाल, आरके रहांगडाले भिलाई,अवध पवार रायपुर, वेदपालसिंह परमार हरियाणा, उर्मिला खरपुसे मंडला, सरिता बोबड़े इंदौर, श्रद्धा परमार शुजालपुर, विशेष रूप से उपस्थित थे। सौ से ज्यादा राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सभी ने समाज के सर्वांगीण विकास और युवाओं तथा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया।
संदर्भ-सृजन पुरस्कृत
इसके अलावा जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के तत्वावधान में राष्ट्रीय भृर्तहरि विक्रम भोज पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समाज अध्यक्ष एनआर डोंगरे एवं मुख्य अतिथि डॉ. पीके बिसेन, कुलपति जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि जबलपुर की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर कैलिग्राफी में अपना हुनर दिखाने वाले संदर्भ डोंगरे एवं सृजन डोंगरे को भी कैलीग्राफी एवं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस बेंगलुरु के लिए पुरस्कृत
किया गया।