राहत / चीन से लौटे पंजाब के 1375 में से 1250 लोगों की जांच; किसी को भी कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण नहीं


कोरोना वायरस का संक्रमण चेक करने के लिए लिए गए ब्लड सैंपल की फाइल फोटो।





  • स्वास्थ्य मंत्री ने सभी डिप्टी कमीश्नरों को संक्रमण से निपटने की तैयारियों को यकीनी बनाने के निर्देश दिए


चंडीगढ़/अबोहर. चीन के कोरोना वायरस के खौफ के बीच पंजाब से अच्छी खबर है। चीन में जहां अब तक 28 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 564 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं चीन की यात्रा कर चुके प्रदेश के 1375 में 1250 लोगों की जांच हो चुकी है और इनमें से एक में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण नहीं पाया गया है। हालांकि ऐहतियात के तौर पर फिर भी प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने संबंधी तैयारियों को यकीनी बनाने के लिए निर्देश जारी किए हैंं। स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने इस बात की पुष्टि की है।


अभी तक पंजाब में कोई मामला नहीं संक्रमण का


मंत्री सिद्धू ने बताया कि 24 अन्य देशों में भी इस वायरस के मामले सामने आए हैं और भारत में भी 3 मामले सामने आए हैं। इस अनजान बीमारी के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए स्भारत सरकार की तरफ से चीन की यात्रा करने वाले यात्रियों की सूची पंजाब सरकार के साथ साझी की जा रही है और यह रिपोर्ट सभी जिलों के सिविल सर्जनों को लगातार भेजी जा रही है। पंजाब के 1375 यात्री चीन की यात्रा कर चुके हैं। इनमें से 1250 यात्रियों का पता लगाकर उनकी जांच कर ली गई है और इन यात्रियों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए। अब तक पंजाब में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं पाया गया। बाकी यात्रियों की स्क्रीनिंग शनिवार तक कर ली जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि चीन के वुहान शहर से आए जीरकपुर (मोहाली) के 4 यात्रियों के नमूने भी नकारात्मक पाए गए, जबकि अब तक पंजाब से संबंधित 26 मामले एनआईवी पुणे द्वारा नकारात्मक बताए गए हैं।


लक्षण बताते हुए संदिग्ध को अकेला रखने की हिदायत


बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि यदि कोई यात्री चीन के वुहान शहर से आया है तो उसे अकेला रखा जाना जरूरी है और कोई लक्षण न होने के बावजूद भी इस वायरस संबंधित नमूने लेना ज़रूरी है। उन्होंने आगे कहा कि चीन से आने वाले किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, नाक बहना, सांस लेने में मुश्किल होने जैसे लक्षण होने पर उसे अस्पताल के अलग वार्ड में दाखिल करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री ने सिविल सर्जनों को स्क्रीनिंग मुहिम की निजी तौर पर निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि चीन की यात्रा कर चुके या चीन के हवाई अड्डों के द्वारा आने वाले हर व्यक्ति की पूरी स्क्रीनिंग की जा सके। सभी सिविल सर्जन, जि़ला नोडल अफसरों और कंट्रोल रूमों की सूची भी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। कंट्रोल रूम दिन-रात काम कर रहे हैं। अन्य विभागों और जनता की सुविधा के लिए राज्य कंट्रोल रूम नं. 08872090029 कार्यशील है।



Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image