गुरइक मान का आनंद कारज सिमरन के साथ फव्वारा चौक स्थित गुरुद्वारे में हुआ।
- शादी की खास बात यह रही कि गुरदास मान ने जिस समय फेरे लिए थे, बेटे का भी उसी समय आनंद कारज हुआ
- फिएट कार में मान अपनी पत्नी मंजीत कौर की डोली लाए थे, उसी कार में उनका बेटा गुरइक भी डोली लाया
पटियाला. पंजाबी गायक गुरदास मान बेटे गुरइक मान का आनंद कारज शुक्रवार को सिमरन के साथ फव्वारा चौक स्थित गुरुद्वारे में हुआ। शादी की खास बात यह रही कि जिस गुरुद्वारे में कभी गुरदास मान ने दोपहर 1 बजे फेरे लिए थे, उसी गुरुद्वारे में उनके बेटे ने भी उसी समय सिमरन के साथ फेरे लिए।
वहीं, जिस फिएट कार में मान अपनी पत्नी मंजीत कौर की डोली लाए थे, उसी कार में उनका बेटा गुरइक भी डोली लाया। गुरुघर में आनंद कारज के दौरान मान आसमानी रंग की पगड़ी बांधे दिखे और उनकी पत्नी मंजीत कौर ने गुलाबी दुपट्टे के साथ लहंगा पहना। समारोह में कई कलाकार पहुंचे थे।