- अमृतसर से कार चुराकर लाए थे, पुलिस जांच में जुटी
- कार में जाली नंबर प्लेट लगाकर धूम रहे थे संदिग्ध
लुधियाना. चोरी की सेटरों कार में जाली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे जम्मू-कश्मीर व जालंधर के 2 संदिग्ध शबीर अहमद और मुहम्मद मकसूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दाेनाें आराेपियाें के आतंकियों से लिंक होने की आशंका है।
गुरुवार को कार का असली नंबर निकलवाया गया। वह अमृतसर का है। नंबर को लेकर पंजाब के सभी थानों में वायरलेस से सूचना दे दी की गई है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे जम्मू से पठानकोट पहुंचे थे। वहां से अमृतसर गए और कार चोरी कर लुधियाना आ गए थे। उन्होंने कार किस स्थान से चोरी की, इसका पता नहीं है।