पांचवां टी-20 / भारत 7 रन से जीता, 5 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला देश; कोहली 10 द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान

  • भारत ने 163 रन बनाए, न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी

  • टीम इंडिया पहली बार लगातार 8 मैच जीतने में सफल रही, पिछली बार विंडीज ने हराया था

  • कप्तान रोहित शर्मा 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, उनकी जगह राहुल ने कप्तानी की

  • दोनों टीमों के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को हैमिल्टन में होगा


भारत ने पांच टी-20 की सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। भारत 5 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बना। साथ ही टीम इंडिया पहली बार लगातार 8 मैच जीतने में सफल रही। वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार छठे मैच में हारी। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को हैमिल्टन में होगा।


विराट कोहली सबसे ज्यादा 10 द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बने। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस (9 सीरीज) को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन ने 7, वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी ने 6 और महेंद्र सिंह धोनी ने 5 द्विपक्षीय सीरीज जीते थे।


भारत सीरीज में दो मैच सुपर ओवर में जीता
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा और चौथा मैच टाई रहा, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।


न्यूजीलैंड दोनों5 मैच की सीरीज हारा








































विजेताकिसके खिलाफसीरीज में टी-20अंतरकब
मलावीमोजाम्बिक75-12019
वनुअतुमलेशिया53-22019
इंग्लैंडन्यूजीलैंड53-22019
भारतन्यूजीलैंड55-02020

टेलर-शिफर्ट ने मिलकरशिवम दुबे के ओवर में 34 रन बनाए


रॉस टेलर का यह 100वां टी-20 था। वे 53 रन पर आउट हुए।टिम शिफर्ट 50 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए।टेलर-शिफर्ट ने मिलकर शिवम दुबे के एक ओवर में 34 रन बनाए। दुबे टी-20 में भारत की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी को पीछे छोड़ दिया। बिन्नी ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लाउडरहिल, अमेरिका में 32 रन दिए थे।









ESPNcricinfo
 

@ESPNcricinfo



 




 

Ross Taylor and Tim Seifert take 34 off a Shivam Dube over; the second most ever scored in an over in T20Is | http://es.pn/2020NZINDT205 






Twitter पर छबि देखें










 


51 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




रोहित और राहुल ने 88 रन की साझेदारी की


रोहित शर्मा ने 60 और लोकेश राहुल ने 45 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 33 और मनीष पांडेय ने 11 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए स्कॉट कुगलिन ने 2 विकेट लिए। रोहित 41 गेंद की पारी खेलने के बाद चोट के कारणरिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने अपने करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। अब राहुल कप्तानी कर रहे हैं। रोहित और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे 5 रन बनाकर कुगलिन की गेंद परआउट हुए।


संजू सैमसन फिर फ्लॉप


संजू सैमसन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुगलिन की गेंद पर सेंटनर ने उनका कैच लिया। सैमसन वापसी के बाद लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप हुए। वे चौथे टी-20 में 8रन ही बना सके थे। उससे पहले जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 6 रन बनाए थे।


Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image