सानंधर ओडिशा के नबरंगपुर जिले के पुजारीभरांडी गांव का रहने वाला है।
- सानंधर जी. के बैंक खाते में साल 2014-15 में 1.47 करोड़ रु. का लेनदेन होने की बात सामने आई
- मजदूर को 10 फरवरी से पहले खुद या प्रतिनिधि के माध्यम से विभाग के सामने पेश होने का निर्देश
भुवनेश्वर. ओडिशा में मजदूरी करने वाले सानंधर जी. को आयकर विभाग ने 2.59 लाख रुपए का टैक्स भरने का नोटिस जारी किया है। इसका कारण सानंधर के बैंक खाते 2014-15 में 1.47 करोड़ रु. का लेनदेन होना बताया गया है। आयकर विभाग ने सानंधर को 10 फरवरी से पहले खुद या प्रतिनिधि के माध्यम से विभाग के सामने पेश होने को कहा है।
आयकर विभाग ने सानंधर से नोटिस में पूछा है कि उस पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 271 (1)(सी) के तहत जुर्माना क्यों न लगाया जाए।
सानंधर नबरंगपुर जिले का रहने वाला
दिहाड़ी पर काम करने वाला सानंधर नबरंगपुर जिले के पुजारीभरांडी गांव का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोटिस मिलने के बाद उसने कहा- मुझे 2.59 लाख रु. का टैक्स भरने का नोटिस मिला है। मुझे नहीं पता कि मैं इसे कैसे भर पाऊंगा। उसने उसके बैंक खाते से हुई भारी राशि के लेनदेन के पीछे उसे काम पर रखने वाले का हाथ होने की आशंका जाहिर की है।