न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मिली दो लगातार हार, शोएब अख्तर ने दिया टीम को नया खिताब



अख्तर को न्यूजीलैंड को देखकर दक्षिण अफ्रीका की टीम का याद आई जिसे एक समय चोकर्स माना जाता था. (फोटो: IANS))





India vs New Zealand: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि लगता है कि न्यूजीलैंड ने हारने में विशेषज्ञता हासिल कर ली है.





रावलपिंडी: भारत ने न्यूजीलैंड को चौथे टी-20 मैच में सुपर ओवर में हरा पांच मैचों की सीरीज (India vs New Zealand) में 4-0 की बढ़त ले ली. पिछेल सात महीनों में कीवी टीम का यह चौथा टाई मैच था और इन सभी में उसे हार मिली. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सवाल करते हुए कहा है कि क्या न्यूजीलैंड टीम नई चोकर्स है?


हैमिल्टन में खेले गए चौथे मैच में मेजबान टीम को आखिरी तीन ओवरों में 18 रनों की जरूरत थी और उसके सात विकेट हाथ में थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी ने दो ओवरों में ज्यादा रन नहीं दिए और शार्दूल ठाकुर ने आखिरी ओवर में सात रन बचा लिए जिससे मैच सुपर ओवर में गया.


यह भी पढ़ें: IND vs NZ: वेलिंगटन में सुपर ओवर जीत, फिर भी टीम इंडिया को ICC से मिली यह सजा





अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "उन्होंने छह मैच टाई कराए हैं और सिर्फ एक मैच जीता है. ऐसा लगता है कि उन्होंने हारने में महारत हासिल कर ली है. अच्छी टीम होने के बाद भी वह 166 रन नहीं बना सकीं."


उन्होंने कहा, "166 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था, लेकिन कीवी टीम ने अपने लिए ही मुश्किलात पैदा कर दी. यह बताता है कि उनमें दबाव झेलने का दम नहीं है. क्या ये टीम विश्व में नए चोकर्स हैं? क्या ये टीम नई दक्षिण अफ्रीका टीम है जो कभी मुश्किल स्थिति में जीत नहीं सकती. न्यूजीलैंड को इस तरह से संघर्ष करते हुए देख कर बुरा लगता है."






वहीं अख्तर को लगता है कि टीम इंडिया ने दबाव की स्थिति में न्यूजीलैंड से बेहतर संभाला. उन्होंने कहा, "टीम इंडिया दबाव की स्थिति को अच्छे से संभालती है. वह जानती है कि दबाव में कैसे खेलना है और एक बार जब सुपर ओवर में मैच चला जाता है तो न्यूजीलैंड को पता नहीं होता कि क्या करना है."






Popular posts
लॉकडाउन रुटीन / अनुष्का शर्मा ने बताया कैसे मेंटेन कर रहीं अपनी लाइफस्टाइल, विराट ने की अनुष्का की तारीफ
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image
मप्र में कोरोना / दिल्ली से आई 450 सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ 3, भोपाल में हुए 300 टेस्ट में 12 पॅाजिटिव मिले
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
मप्रः लॉकडाउन फेज-2 का नौवां दिन / अभी तक 31 हजार सैम्पल लिए गए, यह मध्यप्रदेश की कुल आबादी का महज 0.041%, 8414 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी
Image