न्यूजीलैंड दौरा / शमी ने बुमराह की आलोचना करने वालों से पूछा- आप कैसे दो-चार मैच के बाद उनकी क्षमता पर सवाल उठा सकते हैं ?


न्यूजीलैंड-XI के खिलाफ अभ्यास मैच में बुमराह ने 2 और शमी ने तीन विकेट लिए।





  • शमी ने कहा- कुछ मैचों के आधार पर बुमराह की मैच जिताने की काबिलियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

  • बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 30 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन वे विकेट नहीं ले पाए


खेल डेस्क. मोहम्मद शमी साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने शनिवार को बुमराह की आलोचना करने वालों से पूछा कि कुछ वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन करने भर से आप यह कैसे भूल सकते हैं कि उन्होंने देश को कई मुकाबले जिताए हैं। शमी न्यूजीलैंड-XI के खिलाफ अभ्यास मैच का दूसरा दिन खत्म होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 3 मैच में 30 ओवर गेंदबाजी की। लेकिन, एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इसके बाद से ही उन पर सवाल उठ रहे हैं।


शमी ने आगे कहा, ‘‘हमें इतनी जल्दी बुमराह पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। इसका मतलब यह नहीं कि आप उनकी मैच जिताने की काबिलियत को नजरअंदाज करें। बुमराह ने देश के लिए जो हासिल किया है। उसे कोई कैसे भुला सकता है। अगर आप सवाल उठाने के बजाए इसे सकारात्मक तरीके से लें, तो इससे न सिर्फ उनका (बुमराह) का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि टीम भी मजबूत होगी।’’


बाहर बैठकर खामी निकालना आसान : शमी


उन्होंने आलोचकों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आप यह कैसे भूल सकते हैं कि बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। एक खिलाड़ी के नाते, यह काफी मुश्किल होता है। बाहर बैठकर किसी में भी खामी निकाल देना आसान होता है। क्योंकि, कुछ लोगों को इसके लिए पैसा मिलता है। हर खिलाड़ी चोटिल हो सकता है। ऐसे में उसकी आलोचना करने के बजाए हमें सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। मैंने खुद 2015 में घुटने की सर्जरी कराई थी। लेकिन फिर मैदान पर वापसी की।


शमी ने कहा- खिलाड़ी को आलोचकों की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए


शमी इस बात को लेकर हैरान हैं कि कैसे एक-दो मैच में खराब प्रदर्शन होते ही किसी खिलाड़ी के प्रति लोगों का नजरिया बदल जाता है। लोग उसके बारे में अलग तरह से सोचने लग जाते हैं। हालांकि, एक खिलाड़ी के तौर पर हमें इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।


'नवदीप सैनी वनडे में अहम साबित होंगे'


उन्होंने नवदीप सैनी की भी तारीफ की। शमी के मुताबिक, सैनी वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अहम साबित होंगे। वे युवा और प्रतिभाशाली हैं। उनके पास गति और ऊंचाई है। हालांकि, किसी को जिम्मेदारी लेकर युवा खिलाड़ियों को तराशना होगा और मौजूदा टीम में सीनियर गेंदबाज यह रोल निभा रहे हैं।


बुमराह ने न्यूजीलैंड-XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन 11 में से 3 ओवर मेडन फेंके। साथ ही 18 रन देते हुए 2 विकेट लिए। वहीं, शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए हैं।



Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image