ओलिंपिक कोटा प्राप्त हरियाणा की मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं।
- ओलिंपिक कोटा प्राप्त मनु क्वालिफिकेशन राउंड में पहले और चिंकी यादव दूसरे नंबर पर रहीं
- मनु ने महिलाओं के 25 मीटर और जूनियर 25 मीटर कैटेगरी के फाइनल में 32 और 30 स्कोर किया
खेल डेस्क. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने मंगलवार को नेशनल शूटिंग ट्रायल्स में दो गोल्ड जीते। उन्होंने महिलाओं के 25 मीटर और जूनियर 25 मीटर कैटेगरी के फाइनल में 32 और 30 स्कोर किया। ओलिंपिक कोटा प्राप्त हरियाणा की मनु क्वालिफिकेशन राउंड में 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं।
जूनियर वर्ग के टॉप-3 में हरियाणा की निशानेबाज रहीं। शीर्ष पर रहीं मनु के अलावा रिदम सांगवान (27 स्कोर) दूसरे और विभूति भाटिया (25 स्कोर) तीसरे नंबर पर रहीं।
अभिज्ञा दूसरे और गौरी श्योराण तीसरे नंबर पर
कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन मनु के अलावा ओलिंपिक कोटा प्राप्त चिंकी यादव 582 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। हालांकि वे फाइनल में 5वें स्थान पर रहीं हैं। महिला वर्ग में महाराष्ट्र की अभिज्ञा अशोक पाटिल (28 स्कोर) दूसरे और हरियाणा की गौरी श्योराण (24 स्कोर) तीसरे स्थान पर रहीं।