भारत देश की सरहदों पर देशवासियों की रक्षा के लिए तैनात वीर सैनिको के सम्मान में ‘एक शाम देश के नाम’ देशभक्ति गीतो का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छिंदवाड़ा/गुढ़ी अम्बाड़ा/ भारत देश की सरहदों पर देशवासियों की रक्षा के लिए तैनात वीर सैनिको के सम्मान में ‘एक शाम देश के नाम’ देशभक्ति गीतो का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दुर्गा मंदिर अंबाड़ा के प्रांगण में एक फरवरी शनिवार की रात आठ बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में गुढ़ी, अम्बाड़ा, पालाचौरई, नजरपुर, इकलहरा क्षेत्र के लगभग 22 वीर जवान जो की सीमा पर तैनात है। उन्हें सम्मान देते हुए उनके परिवार के सदस्यों का शाल श्रीफल व पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।
इस दौरान आर्केस्ट्रा एमजी म्यूजिकल इवेंट्स के कलाकार महेंद्र गौतम ने एक से बढक़र एक देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा कलाकार राधिका यदुवंशी, प्रतिमा सोनारे के द्वारा भी देश भक्ति गीत गाए गए। देश के नाम समर्पित देशभक्ति गीतों को सुनने लोग कंपकपाती ठंड के दौरान भी देर रात्रि तक बैठे रहे। कार्यक्रम में उपस्थित वीर सैनिक व उनके परिवार के सदस्य का सम्मान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक अम्बाड़ा के पूर्व सरपंच कमल राय, निलेश राय, राधेश्याम भमोरे, सुमन द्विवेदी, रागा बट्टी, लक्ष्मी गौतम, रामचंद्र पवार, संजय विश्वकर्मा, याकूब सिद्दीकी, खली खान, हेमराज पवार, अंसार खान, डॉ मोहित डेहरिया द्वारा किया गया। इसके अलावा हमारे समाज की सुरक्षा में लगे स्थानीय सैनिक जो समाज की रक्षा करते हैं, जनमानस की रक्षा करते हैं, उस पुलिस प्रशासन का भी शाल
और श्रीफल से स्वागत किया गया। मंच संचालन विनोद बारस्कर ने किया।
कार्र्यक्रम का आयोजन अक्षय सिंह सेंगर, विकास अग्रवाल, रोहित भमोरे, विनोद बारस्कर, आकाश अग्रवाल, कपिल ठाकर, केशव भारती सहित अन्य लोगों ने किया।