कोलकाता / एचआरडी मंत्री पोखरियाल ने कहा- शिक्षण संस्थानों को राजनीति से दूर रखा जाए, सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी


  • केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने रविवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। (फाइल फोटो)





  • केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा- ममता बनर्जी 2005 में जब सांसद थीं, तब उन्होंने राज्य में अप्रवासियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था

  • उन्होंने कहा- कांग्रेस देश को धार्मिक आधार पर बांटने के लिए जिम्मेदार, सीएए को लेकर जानबूझकर गलत सूचना फैला रही


कोलकाता.नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश के कई विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन और उनके राजनीतिकरण परमानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने चिंता जताई। उन्होंनेरविवार कोकोलकाता के कार्यक्रम मेंकहा कि सरकार किसी भी सूरत में शिक्षण संस्थानों को राजनीतिक हब बनाना बर्दाश्त नहीं करेगी। सबको राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की आजादी है, लेकिन यूनिवर्सिटी औरकॉलेज को इससे दूर रखना चाहिए। ज्यादातरछात्र यहां दूर-दूर से पढ़ाई के लिएआते हैं।


दिल्ली के जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया, कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय समेत देशभर के विश्वविद्यालयों के छात्र सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पोखरियाल ने विपक्षी दलों पर सीएए को लेकर गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को धार्मिक आधार पर बांटने के लिए जिम्मेदार है। वह सीएए को लेकर भ्रम फैला रही है।


‘पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश धर्मनिरपेक्ष नहीं’


सीएए का विरोध करने के लिए पोखरियाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तृणमूल प्रमुख 2005 में जब सांसद थीं तो उन्होंने राज्य में अप्रवासियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उस समय उन्होंने खुलकर नागरिकता कानून की मांग की थी। पोखरियाल ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के फैसले को सही ठहराया और कहा कि ये सभी देश धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं।


‘पाकिस्तान में अब केवल 3% अल्पसंख्यक’


पोखरियालने कहा कि विभाजन के दौरान धार्मिक अल्पसंख्य हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन और ईसाई कीपाकिस्तान में 23% आबादी थी, जो आज करीब 3% हो गई है। मैं ममताजी से पूछना चाहता हूं कि ये लोग कहां गए। कांग्रेस को भी इसका जवाब देना चाहिए कि क्या उन्हें धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया, मार दिया गया या पलायन करने के लिए मजबूर किया गया।पोखरियाल ने दावा किया कि भारत में मुस्लिम आबादी आजादी के दौरान 9% थी, जो आज बढ़कर 14% हो गई है।



Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image