टीवी डेस्क. रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' (1987-88) में भगवान राम के रोल से लोकप्रिय हुए अरुण गोविल का कहना है कि इस भूमिका के बाद प्रोड्यूसर्स उन्हें फिल्मों में लेने से इनकार कर देते थे। गोविल ने यह खुलासा मुंबई मिरर से बातचीत में किया। वे कहते हैं, "मैंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों के हीरो के तौर पर की थी। 'रामायण' के बाद जब मैं बॉलीवुड में वापसी चाहता था तो प्रोड्यूसर्स कहते थे- 'राम के रूप में तुम्हारी छवि बहुत मजबूत है। हम तुम्हे किसी और रूप में कास्ट नहीं कर सकते या सपोर्टिंग रोल नहीं दे सकते।"
खुलासा / 'रामायण' फेम अरुण गोविल बोले- राम का रोल करने के बाद प्रोड्यूसर्स मुझे फिल्मों में लेने से इनकार कर देते थे