जानिए आम बजट के बाद रसोई गैस सिलेंडर कितना सस्ता हुआ? फटाफट चेक करें नए रेट्स

दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतें 749 रुपये हैं यानी आपके खाते में 238.10 रुपये की सब्सिडी आएगी.वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कारोबारियों को अब कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे. बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी से लागू हो गई हैं.


नई दिल्ली. आम बजट (Budget 2020) के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Gas cylinder price today) की कीमतों में इजाफा हुआ है. लगातार पांचवे महीने गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है. लेकिन इस बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial gas cylinder) पर 224.98 रुपए का इजाफा हुआ है. जबकि, घरेलू गैस की सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले पांच महीने से दामों में लगातार इजाफा हो रहा था. वहीं, आम जनता को आज राहत मिली है. यानी कि 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फरवरी में आपको 14.2 किलो वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा. इसके अलावा उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी. आपको बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, IOC और BPCL हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दाम जारी करती हैं.


 


सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम



 


दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतें 749 रुपये हैं यानी आपके खाते में 238.10 रुपये की सब्सिडी आएगी.


दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतें 749 रुपये हैं यानी आपके खाते में 238.10 रुपये की सब्सिडी आएगी.


>> 14.2 किलो - 749.00 रुपए


>> 19 किलो - 1550.02 रुपए


 


वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कारोबारियों को अब कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे. बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी से लागू हो गई हैं.


ये भी पढ़ें-Petrol-Diesel Rates: बजट के अगले दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट!


 


बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में 714 रुपये है. वहीं, मुंबई में 684.50 रुपये है.


 



 


इसके अलावा कोलकाता में 747 रुपये और चेन्नई में 734 रुपये है.


 


ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स, किसान, ट्रेन, शिक्षा...20 प्वाइंट्स में जानें कैसा है मोदी 2.0 बजट


 


वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया. बजट में इनकम टैक्स स्लैब से लेकर बैंक​ डिपॉजिट इंश्योरेंस को बढ़कार 5 लाख रुपये करने समेत कई बड़े ऐलान हए. हालांकि बजट में कुछ ऐलान ऐसे भी हुए जिससे रोजमर्रा की चीजें महंगी और कुछ सस्ती हो जाएंगी.


 



 


 


 


सरकार ने बजट (Budget 2020) में इम्पोर्टेड सामानों पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, कुछ आइटम्स पर ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है. जिससे मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, सिगरेट, तंबाकू, खाद्य तेल, पंखे, जूते-चप्पल महंगे हो जाएंगे, जबकि खेल के सामान, माइक्रोफोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जैसे कुछ सामान सस्ते होंगे.


Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image