आरोपी नोएडा के जेवर का रहने वाला है। -फाइल
- 30 जनवरी को दिल्ली में सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर नाबालिग ने फायरिंग की थी
- आरोपी ने अलीगढ़ में अपने रिश्तेदार के कहने पर 10 हजार रुपए में तमंचा खरीदा था
अलीगढ़. दिल्ली के जामिया में छात्रों पर फायरिंग करने वाले नाबालिग को तमंचा बेचने वाले शख्स को अलीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राष्ट्रीय स्तर का पहलवान है। वह कई जूनियर कुश्तियों में हिस्सा ले चुका है। एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया- फायरिंग करने वाले आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला था कि, उसे तमंचा अलीगढ़ के एक युवक ने उपलब्ध कराया था।
ये भी पढ़े
जामिया में गोली चलाने वाले को शादी में जाना था, स्कूल से सीधे वहीं पहुंचने का कहकर घर से निकला
उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपी नोएडा के जेवर में रहने वाले रिश्तेदार के जरिए अलीगढ़ के पिसावा थाना इलाके के सहजपुरा गांव में रहने वाले अजीत से मिला था। उसने अजीत से 10 हजार रुपए में कट्टा खरीदा था। इसके बाद वापस जेवर आ गया था। पुलिस की पूछताछ में अजीत ने बताया कि रात में खेतों की जानवरों से रखवाली के लिए उसने बंजारे से पांच हजार रुपए में तमंचा खरीदा था। पुलिस अब नाबालिग के रिश्तेदार से भी पूछताछ कर रही है।
गोली चलाने वाले ने खुद को कट्टर हिंदू बताया था
दरअसल, 30 जनवरी को दिल्ली के जामिया इलाके एक लड़के ने हवा में गोली चलाई थी। इसके पहले उसने फेसबुक पर लिखा था- सभी मुझे देख लें। लड़के ने खुद को खुद को रामभक्त और कट्टर हिंदू बताया था। उसने 28 जनवरी को फेसबुक वॉल पर उसने लिखा था #तांडव...नाम तो सुना होगा, अब देखोगे।
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाने वाले आरोपी को नाबालिग बताया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की उम्र की जांच के बोन टेस्ट कराने का फैसला किया। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के ओसिफिकेशन टेस्ट के लिए आवेदन किया है ताकि यह पता चल सके कि वह वास्तव में नाबालिग है या नहीं। इसी बीच, आरोपी का सीबीएसई का सर्टिफिकेट मिला, जिसमें उसे नाबालिग बताया गया।