IND vs PAK LIVE / सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला



  • भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 4 बार जीता, पिछली बार 2010 में हारा था

  • दोनों टीमें तीसरी बार सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, एक बार भारत और एक बार पाकिस्तान जीता


अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं। पिछली बार 2018 में भारत ने पाकिस्तान को 203 रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 8 मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान ने 4-4 मैच जीते। टीम इंडिया उसके खिलाफ 8 साल से नहीं हारी। उसे पिछली हार 2010 में मिली थी। तब पाकिस्तान क्वार्टरफाइनल में 2 विकेट से जीता था।


टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह 7वीं बार फाइनल में पहुंचने में सफल हो जाएगी। वह पहली बार साल 2000 में फाइनल में पहुंचा था। तब चैम्पियन बना था। इसके बाद 2006 में उपविजेता, 2008 में विजेता, 2012 में विजेता, 2016 में उपविजेता और 2018 में विजेता बना था। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम 5 बार फाइनल में पहुंची। वह 2004 और 2006 मे चैम्पियन बना था। 1988, 2010 और 2014 में उपविजेता बना था।


अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत vs पाकिस्तान













































साल रिजल्ट
1988पाकिस्तान 68 रन से जीता
1998भारत 5 विकेट से जीता
2002पाकिस्तान 2 विकेट से जीता
2004 (सेमीफाइनल)पाकिस्तान 5 विकेट से जीता
2006 (फाइनल)पाकिस्तान 38 रन से जीता
2010 (क्वार्टरफाइनल)पाकिस्तान 2 विकेट से जीता
2012 (क्वार्टरफाइनल)भारत 1 विकेट से जीता
2014भारत 40 रन से जीता
2018 (सेमीफाइनल)भारत 203 रन से जीता


इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर
भारत ने इस टूर्नामेंट में सबसे पहले श्रीलंका को हराया। इसके बाद जापान और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की। क्वार्टरफाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने पहले मैच में स्कॉटलैंड को हराया। इसके बाद जिम्बाब्वे को शिकस्त दी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। पाकिस्तान ने क्वार्टरफाइनल में अफगानिस्तान को शिकस्त दी।


दोनों टीमें


भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, शुभांदग हेगड़े, शाश्वत रावत, कुमार कुशर्ग।


पाकिस्तान: रोहेल नजीर (कप्तान, विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, हैदर अली, मोहम्मद हारिस, कासिम अकरम, आमिर अली, फहाद मुनीर, इरफान खान, मोहम्मद हुरैरा, ताहिर हुसैन, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल बंगालजई, मोहम्मद शहजाद, आरिश अली खान।


Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image