हबीबगंज स्टेशन / ऊबड़-खाबड़ प्लेटफॉर्म और आधे-अधूरे सब-वे से यात्री परेशान
हबीबगंज रेलवे स्टेशन के उखड़े प्लेटफॉर्म, सब-वे के भीतर आवागमन में हो रही मुश्किल।



  • बंसल-हबीबगंज पाथ-वे लिमिटेड के अधिकारी बेखबर, रेलवे जीएम का भी ध्यान नहीं गया यात्रियों की समस्याओं पर

  • दूसरी ओरकंपनी का का दावा है कि मार्च अंत तक सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे, यात्रियों को कोई परेशानी नहीं आएंगी



भोपाल .हबीबगंज रेलवे स्टेशन के उखड़े प्लेटफॉर्म, सब-वे के भीतर आवागमन में हो रही मुश्किल के बाद भी बंसल-हबीबगंज पाथ-वे प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी काम की रफ्तार तेज करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस स्टेशन के संचालन के लिए बनाई जा रही मुख्य बिल्डिंग का काम भी आधा-अधूरा पड़ा है। इसके बाद भी रेलवे जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, डीआरएम उदय वोरवणकर सहित अधिकारियों का ध्यान निरीक्षण इस ओर नहीं गया। उधर, कंपनी का का दावा है कि मार्च अंत तक सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। उसके बाद यात्रियों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं रहेगी। प्लेटफॉर्म-1 से शताब्दी सहित अन्य 11 ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इसी प्लेटफॉर्म की हालत सबसे ज्यादा खराब है, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


ये भी अव्यवस्थाएं



  • प्लेटफॉर्म के भीतर आने-जाने का रास्ता खराब है। यात्रियों को बेग सहित आने-जाने में समस्या हो रही है।

  • प्लेटफॉर्म-1 की तरफ एटीएम के पीछे ही बिल्डिंग में गंदा पानी बह रहा है।

  • एक नंबर छोड़कर अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पर टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।


आधे-अधूरे सब-वे : सब-वे से वर्तमान में यात्री आवागमन कर रहे हैं, उनकी फिनिशिंग तक पूरी नहीं हो सकी है। इनमें कैमरे तक नहीं लगाए जा सके हैं, जिससे यात्री असुरक्षित रहते हैं। सर्विलांस सिस्टम इनके भीतर नहीं लगाया जा सका है। कंपनी अधिकारी का इस बारे में कहना है कि पूरे स्टेशन पर एक साथ सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगा।


बिल्डिंग का काम भी नहीं हुआ पूरा
टिकट बुकिंग, वेटिंग हॉल सहित अन्य यात्री सुविधाओं के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ ही जीआरपी थाने के नजदीक स्टेशन बिल्डिंग बनाई जा रही है। इस बिल्डिंग का काम भी अभी आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। इसी तरह फूड प्लाजा के नजदीक बनाई जा रही अन्य कमर्शियल बिल्डिंग भी अभी अधूरी है।


Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image