ग्रैंड फिनाले / 'बिग बॉस 13' का 140 दिन का सफर खत्म, सिद्धार्थ शुक्ला बने शो के विनर



  • 'बिग बॉस' के विजेता के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रॉफी और 50 लाख रुपए मिले

  • यह सीजन 'बिग बॉस' का सबसे लंबा सीजन रहा, कंटेस्टेंट्स भी सबसे ज्यादा आए


टीवी डेस्क. 'बिग बॉस 13' का ग्रैंड फिनाले शनिवार को टेलीकास्ट हुआ। 'बालिका वधू' और 'दिल से दिल तक' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विजेता घोषित किए गए। उन्हें 'बिग बॉस' की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज मनी के रूप में दिए गए। सिद्धार्थ के साथ आसिम रियाज और शहनाज गिल भी टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में पहुंचे थे। लेकिन विजेता की दौड़ में वे सिद्धार्थ को पछाड़ने में असफल रहे।


फिनाले तक पहुंचे थे 6 कंटेस्टेंट्स


'बिग बॉस 13' के 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचे थे। सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज कौर गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आरती सिंह। लेकिन विजेता की घोषणा होने से कुछ घंटे पहले ही 'बिग बॉस' की स्कीम की तहत पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया। इसके बाद जब वोटिंग के आधार पर इविक्शन शुरू हुआ तो पहले आरती सिंह, फिर रश्मि देसाई और शहनाज कौर गिल रेस से बाहर हो गईं। आखिरी में बचे दो कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ और आसिम में से विनर की घोषणा की गई।


बिग बॉस' के इतिहास का सबसे लंबा सीजन


इस सीजन की शुरुआत 29 सितंबर 2019 को 13 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुई थी, जिसका फिनाले जनवरी में प्रस्तावित था। हालांकि, सीजन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे 5 सप्ताह और बढ़ा दिया गया था। 15 फरवरी को ग्रैंड फिनाले के दिन तक यह सीजन पूरे 140 दिन तक चला, जिसके चलते यह 'बिग बॉस' के इतिहास का अब तक का सबसे लंबा सीजन बन गया। इससे पहले 8वें सीजन को 28 दिन के लिए (हल्लाबोल नाम से) बढ़ाया गया था। ग्रैंड फिनाले तक इसके कुल दिन 135 हुए थे।


कंटेस्टेंट्स की संख्या भी सबसे ज्यादा रही


पिछले 12 सीजन के मुकाबले इस बार कंटेस्टेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा रही। पहले दिन एंटर हुए हाउसमेट्स और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज मिलाकर कुल 22 कंटेस्टेंट्स इस सीजन में शामिल हुए। वाइल्डकार्ड एंट्रीज में 9 नए और 3 बाहर होने के बाद दोबारा एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट रहे।


सभी कंटेस्टेंट्स पर एक नजर















































































































































क्रमांककंटेस्टेंटएंट्री  का दिनबाहर होने का दिन
1सिद्धार्थ शुक्ला1140 (विनर)
2आसिम रियाज1140 (रनरअप)
3शहनाज कौर गिल1140
4

रश्मि देसाई


1/4035/140
5

आरती सिंह


1140
6

पारस छाबड़ा


1

140


7माहिरा शर्मा1137
8देवोलीना भट्टाचार्जी1/4035/63
9शेफाली बग्गा1/6535/99
10

सिद्धार्थ डे


130
11अबू मलिक123
12कोएना मित्रा115
13दलजीत कौर114
14शेफाली जरीवाला

36



120


15अरहान खान

36/65



50/92


16हिमांशी खुराना

36



71


17खेसारी लाल

36



55


18तहसीन पूनावाला36

42


19विकास  पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ)

36



78


20विशाल आदित्य सिंह

43



127


21मधुरिमा तुली65

112


22विकास गुप्ता

71



8



Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image