- दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसके नतीजे 11 फरवरी को आएंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में दूसरी रैली करेंगे
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली में पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड पर होगी। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। इस बार मोदी दिल्ली में केवल 2 रैलियों को ही संबोधित करेंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोटो ही लगाया गया है। इस बार सभा स्थल पर अमित शाह का कोई फोटो नहीं लगाया गया है। राजनीतिक गलियारों में हलचल है कि दिल्ली चुनाव परिणाम यदि भाजपा की उम्मीदों के अनुरूप नहीं आता है तो इसका ठिकरा जेपी नड्डा के सिर फोड़ा जाएगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है। इसके नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे।