दिल्ली चुनाव / मोदी की दूसरी और आखिरी रैली में भी शाह की फोटो नहीं दिखी, भाजपा ने नई प्रचार नीति के तहत लिया फैसला


मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।





  • प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कड़कड़डूमा और मंगलवार को द्वारका में रैली को संबोधित किया

  • दोनों ही दिन मंच स्थल पर गृह मंत्री अमित शाह की फोटो नहीं दिखी, मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दिखे

  • मोदी का भाषण आधा भी नहीं हुआ था कि पंडाल से भीड़ छंटनी शुरू हो गई, पुलिस लोगों को बिठाती दिखी


नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी और आखिरी रैली द्वारका में की। हालांकि, यहां भी गृह मंत्री अमित शाह के फोटो नजर नहीं आए। इससे पहले सोमवार को कड़कड़डूमा में हुई रैली में भी अमित शाह की फोटो नहीं दिखी थी। भाजपा ने नई प्रचार नीति के तहत यह फैसला लिया है। इसके अंतर्गत रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के फोटो ही नजर आ रहे हैं। रैली के दौरान सुरक्षा इंतजाम बेहद सख्त थे। हर मीडियाकर्मी और आम लोगों के बैग चेक किए गए। वीआईपी जोन में कुछ कुर्सियां खाली थीं। पुलिस इन पर लोगों को बिठाती नजर आई।


आधे भाषण में खाली होने लगा पंडाल
मोदी का भाषण आधा ही हुआ था कि लोग पंडाल छोड़कर जाने लगे थे। कुछ लोगों का कहना था कि वे प्रधानमंत्री को देखने आए थे। भाषण में उनकी कोई रुचि नहीं थी। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोदी ने चार रैलियां की थीं। तब भाजपा ने 70 में से सिर्फ 3 सीटें जीती थीं। इस बार सिर्फ दो रैलियां कीं। रैली स्थल पर जो पोस्टर-बैनर लगाए गए थे, उनमें मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ही दिखे।


केसरिया पगड़ी बांटी गईं
रैली के पहले द्वारका सेक्टर 14 डीडीए ग्राउंड के आसपास की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। करीब 100 मीडियाकर्मी रैली कवर करने आए। इनके बैग भी चेक किए गए। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था थी। मेटल डिटेक्टर्स सभी जगह लगाए गए थे। जिन लोगों को वीआईपी पास दिए गए थे, उन सभी के पास दिल्ली भाजपा की ओर से केसरिया पगड़ी दी गई थीं।


पुलिस ने भरवाईं खाली कुर्सियां
पंडाल के अगले हिस्से में वीआईपी जोन बनाया गया था। इनमें कई कुर्सियां खाली थीं। दिल्ली पुलिस इन पर लोगों को बिठाती नजर आई। रैली में आने वालों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। कार्यकर्ता बसों में लोगों को लाते देखे गए। रैली स्थल के आसपास की इमारतों पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात थे।



Popular posts
लॉकडाउन रुटीन / अनुष्का शर्मा ने बताया कैसे मेंटेन कर रहीं अपनी लाइफस्टाइल, विराट ने की अनुष्का की तारीफ
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image
मप्र में कोरोना / दिल्ली से आई 450 सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ 3, भोपाल में हुए 300 टेस्ट में 12 पॅाजिटिव मिले
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
मप्रः लॉकडाउन फेज-2 का नौवां दिन / अभी तक 31 हजार सैम्पल लिए गए, यह मध्यप्रदेश की कुल आबादी का महज 0.041%, 8414 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी
Image