डेविस कप / क्रोएशिया के खिलाफ वर्ल्ड ग्रुप क्वालिफायर्स के लिए 7 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान; 46 साल के पेस खेलेंगे, बोपन्ना और शरण की वापसी


बोपन्ना पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में टीम में शामिल नहीं थे। (फाइल)





  • भारत ने पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर में जगह बनाई थी

  • क्रोएशिया के खिलाफ वर्ल्ड ग्रुप क्वालिफायर 6-7 मार्च को जगरेब में खेला जाएगा

  • सिंगल्स में प्रजनेश गुणेश्वरन, सुमित नागल और रामकुमार रामानाथन दावेदारी पेश करेंगे


खेल डेस्क. अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप क्वालिफायर्स के लिए गुरुवार को 7 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। रोहित राजपाल टीम के नॉन प्लेइंग कैप्टन होंगे। टीम में 46 साल के लिएंडर पेस भी शामिल हैं। पेस ने इस साल जनवरी में घोषणा की थी कि 2020 उनके करियर का आखिरी साल होगा। इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे। क्रोएशिया के खिलाफ 6-7 मार्च को जगरेब में क्वालीफायर मुकाबला होगा।


भारत ने पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर में जगह बनाई थी। भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद यह मुकाबला कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में हुआ था। तब पेस ने डबल्स में जीवन नेदुनचेझियन के साथ खेलते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि, क्रोएशिया के खिलाफ नेदुनचेझियन और साकेत मिनेनी को टीम से बाहर किया गया है। इन दोनों की जगह रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को टीम में जगह दी गई है। यह दोनों इस समय पुणे में टाटा ओपन में खेल रहे हैं। इस जोड़ी ने पिछले साल टाटा ओपन में मेन्स डबल्स का खिताब जीता था।


क्रोएशिया के खिलाफ सिंगल्स में प्रजनेश, सुमित खेलेंगे


क्रोएशिया के खिलाफ सिंगल्स में भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन खेलेंगे। एटीपी रैंकिंग में वे 122वें स्थान पर हैं। उनके अलावा सुमित नागल(125), रामकुमार रामानाथन(182) भी टीम में शामिल हैं।



Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image