प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी रवि और मानसी सिंह नीदरलैड और जर्मनी में खेले जाने वाले जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रांप्री बैडमिंटन टूर्नामेंटों में 16 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इसकी जानकारी दी। डच जूनियर इंटरनेशनल 26 फरवरी से एक मार्च तक नीदरलैंड के हारलेम में खेला जाएगा, जबकि जर्मन जूनियर बर्लिन में चार से आठ मार्च तक होगा।
डच और जर्मन ओपन के लिए रवि-मानसी करेंगे टीम का नेतृत्व, 16 सदस्यीय भारतीय दल का एलान