स्कूल को करीब 5 हजार रु के गुब्बारों से सजाया गया था!
- स्कूल के स्टूडेंटस और स्टाफ ने ओपन एरिया में इकट्ठे हाे मनाया जश्न, पूरे दिन चलती रही पार्टी
- डीईओ ने कहा- एग्जाम के दिनाें में स्कूल में ऐसी पार्टी गलत, जिम्मेदारों पर एक्शन लिया जाएगा
चंडीगढ़. गुरुवार को गवर्नमेंट माॅडल हाईस्कूल सेक्टर-45 की वाइस प्रिंसिपल नरेंद्र कौर की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की गई। परीक्षा के समय हुई इस पार्टी पर डीईओ अलका मेहता कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने समग्र शिक्षा की मिशन काेऑर्डिनेटर मंजीत काैर और कंपाेनेंट इंचार्ज संगीता भसीन काे जांच के आदेश दिए हैं। डीईओ के मुताबिक एग्जाम के दिनाें में अगर किसी स्कूल में इस तरह की पार्टी की गई है, ताे ये गलत है। जो भी इसके लिए जिम्मेदार पाए जाएंगे, विभाग उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगा।
गवर्नमेंट माॅडल हाईस्कूल सेक्टर-45 की वाइस प्रिंसिपल नरेंद्र काैर के बर्थडे काे यादगार बनाने के लिए गुरुवार को स्कूल में रंग बिरंगे गुब्बाराें से डेकाेरेशन की गई। स्कूल में दिन भर खूब रौनक लगी। वाइस प्रिंसिपल जैसे ही सुबह स्कूल पंहुचीं हार पहनाए गए और इसके बाद बर्थडे का जशन शुरू हुआ। जैसे ही ढोल बजना शुरू हुआ, पूरे स्कूल के स्टूडेंटस और टीचर्स, फाेर्थ क्लास इंप्लाॅयज ग्राउंड फ्लाेर पर ओपन एरिया में इकट्ठे हाे गए और जमकर जशन मनाया। केक काटा गया, स्टाफ ने फूलाें के गुलदस्ते दिए। यहां तक कि ये पार्टी पूरा दिन चलती रही।
4 से 5 हजार रुपए की डेकाेरेशन
स्कूल में लगभग 1500 से अधिक गुब्बाराें की डेकाेरेशन कम से कम 4 से 5 हजाय रुपए की गई थी। स्कूल को एंट्रेस से लेकर काॅरिडाेर तक रंग बिरंगे गुब्बाराें से डेकाेरेट किया गया था। बच्चाें ने बताया कि आज काेई भी क्लास न हीं लगी, क्याेंकि मैम का बर्थडे है। यहां तक कि तीन चार स्टूडेंटस हाथाें में केक उठाए विदाउट यूनिफाॅर्म स्कूल आए। जब उनसे ये पूछा गया कि ये केक किस के लिए है ताे उन्हाेंने कहा कि मैम का बर्थडे है उन्हें देने जा रहे हैं। स्कूल की एंट्रेस पर गेट कीपर ने उन्हें वापिस जाने का इशारा दिया और वाे बिना कुछ समझे वापिस मुड़ गए।
एसटीसी फंड से मनाया गया बर्थडे
नरेंद्र काैर ने बताया कि उनके पास एसटीसी से बच्चाें का बर्थडे मनाने के लिए फंड आता है। उसमें से ही ये बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है। वह बोलीं कि हां मेरा बर्थडे था, लेकिन इसकाे एसटीसी बच्चाें के लिए सेलिब्रेट किया गया। स्कूल इंचार्ज कृष्ण माेहन ने कहा कि एसटीसी फंड से बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है।
मात्र 1000 रुपए मिलते हैं एक एसटीसी सेंटर काे
समग्र शिक्षा से मिली जानकारी के मुताबिक एसटीसी के बर्थडे के लिए हर महीने बर्थडे सेलिब्रेशन में केक काटने के लिए 100 रुपए एक सेेंटर काे दिए जाते हैं, यानिकि साल का एक हजार रुपया करना हाेता है। इतने फंड में स्कूल डेकाेरेशन का ताे सवाल ही नहीं उठता।