पुलिस गिरफ्त में ट्रक चालक और खलासी।
- ट्रक को रोककर पूछताछ में चालक ने परचूने का समान भरा होने की जानकारी दी
- कंटेनर चालक जुबैर और खलासी नजिम दोनों हरियाणा निवासी बताए जा रहे
भीलवाड़ा. जिले के विजयनगर में पुलिस ने ट्रक में तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की करीब 575 पेटियां जब्त की। जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़ी गई शराब अलवर जिले के बहरोड़ से मुंबई जा रही थी। जिसे ट्रक में परचूने के समान की आड़ में ले जाया जा रहा था। पुलिस फिलहाल चालक और खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार, पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि भीलावड़ा के विजयनगर की ओर से एक ट्रक में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस पर आबकारी पुलिस ने विजयनगर के पास एनएच-79 पर धूलखेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी की। ट्रक को रोककर पूछताछ में चालक ने परचूने का समान भरा होने की जानकारी दी। तलाशी के दौरान ट्रक में से शराब की 575 पेटियां बरामत की गई।
कंटेनर चालक जुबैर और खलासी नजिम दोनों हरियाणा निवासी बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हे बहरोड़ में एक होटल से ये ट्रक मुंबई ले जाने के लिए दिया गया था।