बयान / 7 महीने बाद फिर एक्टिव हुईं जायरा वसीम, इंस्टाग्राम पर लिखा- कश्मीर में झूठी शांति, हमारी जिंदगी पर दूसरों का कंट्रोल


बॉलीवुड डेस्क. जायरा वसीम 7 महीने बाद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल जायरा ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर लम्बी पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन्होंने आम कश्मीरी के हालातों का जिक्र किया है। जायरा ने लिखा है- कश्मीर लगातार परेशान हो रहा है। हम उम्मीद और झल्लाहट के बीच झूल रहे हैं। हम ऐसी दुनिया में हैं जहां हमारी इच्छाएं और जिंदगियां किसी और के नियंत्रण में हैं।



कश्मीर लगातार परेशान हो रहा है और उम्मीद व झल्लाहट के बीच झूल रहा है। लगातार बढ़ते भेदभाव वाली इस जगह पर शांति का झूठा और असहज दिखावा किया जा रहा है। कश्मीरी लगातार एक ऐसी दुनिया में रहने और परेशान होने के लिए मजबूर हैं जहां हमारी आजादी पर पाबंदियां लगाना बहुत आसान बात है। हम एक ऐसी ऐसी दुनिया में क्यों रहें जहां हमारी इच्छाओं और जिंदगियां नियंत्रित की गई है। जहां तानाशाही है और हमें झुकाया जा रहा है? हमारी आवाजों को दबा दिया जाना इतना आसान क्यों है? हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को छीन लिया जाना इतना आसान क्यों है? हमें कभी भी हमारी बात कहने की आजादी क्यों नहीं मिली? हमारी असहमतियों और फैसलों को जो हमारी इच्छाओं के विपरीत हैं उन्हें छोड़ दें। ऐसा क्यों होता है कि हमारे नजरिए की वजह देखने की बजाए हमारे नजरिए को बहुत घोर निंदा की जाती है? हमारी आवाजों को दबा दिया जाना क्यों आसान है? हमेशा दुनिया में अपने अस्तित्व के लिए जंग किए बिना हम एक साधारण जिंदगी क्यों नहीं जी सकते? क्यों एक आम कश्मीरी का जीवन सिर्फ संकट, नाकाबंदियों और उलझनों से भरा हुआ है। जिसने दिलो-दिमाग से सामान्य जीवन और सौहार्द्र को दूर कर दिया है। ऐसे सैकड़ों सवाल हैं जिनके जवाब नहीं दिए गए हैं। इन सवालों ने हमें कुंठित और निराश कर दिया है। हमारी इन कुंठाओं को कोई अंत नहीं है। अधिकारी जरा सी भी कोशिश नहीं करते कि हमारे भ्रम दूर करें या इस बारे में सोचें। लेकिन वे हमें विवादित और विकलांग दुनिया में उस रास्ते से जाने कहते हैं जो उनका है। लेकिन में दुनिया से पूछती हूं कि जिस दुख और उत्पीड़न की वजह से हम आपके अधीन हैं, उसका समाधान क्या है? तथ्यों और विवरणों के अनुचित प्रतिनिधित्व पर विश्वास न करें। या मीडिया जो हालातों पर पर्दा डाल रही है। उस पर। सवाल पूछो, हर चीज को दोबारा देखो। सवाल पूछो। हमारी आवाज़ों को चुप करा दिया गया है लेकिन कब तक.... हममें से कोई भी नहीं जानता।

ट्विटर पर भी किया रिप्लाय : जायरा ने ट्विटर पर भी एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा- खैर ऐसा नहीं। कश्मीर में बढ़ती हताशा और निराशा के बीच शांति का एक झूठा दिखावा किया जा रहा है। हालांकि मैं ठीक हूं, अलहमदुलिल्लाह। बात जायरा की करें तो करीब 7 महीने पहले उन्होंने फेसबुक पर एक लम्बी पोस्ट के जरिए धर्म के रास्ते पर चलने का निर्णय लिया था। इस पोस्ट के बाद से वे न तो बॉलीवुड में एक्टिव थीं और न ही सोशल मीडिया पर।





इन फिल्मों में किया काम : जायरा वसीम ने बॉलीवुड से नाता तोड़ने के पहले आमिर खान के साथ दंगल, द सीक्रेट सुपर स्टार में काम किया था। वहीं जब वे बॉलीवुड से दूर हो रही थीं तब प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ उनकी फिल्म 'द स्काय इज पिंक' आने वाली थी। जिसमें जायरा ने मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी का किरदार निभाया था।


Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image