- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी।
- अनंत हेगड़े ने बेंगलुरु में रैली के दौरान महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संघर्ष को नाटक बताया था
- राज्यसभा में सीएए-एनआरसी और दिल्ली में फायरिंग की घटनाओं पर विपक्ष ने हंगामा किया
नई दिल्ली. बजट सत्र का मंगलवार को चौथा दिन है। संसद में विपक्ष ने एक बार फिर सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा नेता और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पहली बार एनआरसी पर संसद में बयान दिया। उन्होंने लोकसभा में कहा कि सरकार ने अभी तक एनआरसी राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।
इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने भाजपा नेता अनंतकुमार हेगड़े की महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी पर भी हंगामा किया। इसके चलते संसद को दोपहर तक के लिए स्थगित करना पड़ा। हेगड़े ने रविवार को कहा था कि महात्मा गांधी का स्वतंत्रता आंदोलन एक नाटक था। इस पर विपक्षी सांसदों ने ‘भाजपा पार्टी, गोडसे पार्टी’ के पोस्टर लहराए।
दूसरी तरफ राज्यसभा में सीएए-एनआरसी और दिल्ली में हालिया फायरिंग की घटनाओं को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। सोमवार की तरह ही आज भी सदन में ‘गोली चलाना बंद करो’ के नारे लगे।
निर्भया मामले में आप और भाजपा भीड़ी
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने निर्भया मामले में राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए राष्ट्रपति-सुप्रीम कोर्ट का दखल बेहद जरूरी है। इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में ही दोषियों को मौत की सजा सुना दी। लेकिन जेल अधिकारियों ने दोषियों को इसकी जानकारी देने में एक साल से ज्यादा का समय लिया। यह देरी सिर्फ राज्य (दिल्ली) सरकार की वजह से हुई।