बैतूल / ऊंची जाति की लड़की से प्रेम विवाह करने से गुस्साई भीड़ ने दलित की दुकान फूंकी; गांव में तनाव, धारा 144 लागू




बैतूल के गांव में लड़की पक्ष के लोगों ने दलित युवक के पिता की दुकान में आग लगा दी! 





 

 







  • शुक्रवार देर रात की घटना, सुबह मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी

  • पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 24 लोगों पर एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज किया


बैतूल. जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के गांव बिसनूर में दलित युवक द्वारा गांव की एक ऊंची जाति की लड़की से प्रेम विवाह करने से गुस्साई भीड़ ने दलित की जूते चप्पल की दुकान में आग लगा दी। घटना शुक्रवार को देर रात की है। आठनेर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 24 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।



शनिवार सुबह गांव पहुंचे कलेक्टर तेजस्वी नायक, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन पीड़ित दलित परिवार से मिले और सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने गांव में धारा 144 लगाने के भी आदेश दिए हैं। आठनेर पुलिस ने गांव के ही मुख्य आरोपी अतुल ठाकरे समेत 5 को भीड़ को उकसाने और दलित की दुकान में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 24 अन्य लोगों पर एफआइआर दर्ज की है।


आठनेर थाना प्रभारी डीएस टेकाम ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से आशीष पुत्र भोला काटोलकर ने थाने में घटना में शामिल आरोपियों की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।


ये है मामला


बिसनूर गांव के आकाश पुत्र भोला काटोलकलर गांव की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद दोनों घर से गायब हो गए थे। इसके बाद गांव में विवाद की स्थिति बन गई। शुक्रवार को लड़की पक्ष की तरफ से उग्र भीड़ ने दलित की जूते-चप्पल की दुकान में आग लगा दी और एक अन्य दुकान का सामान फेंक दिया। पीड़ित परिवार से तुकाराम काटोलकर ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब 8 बजे सैकड़ों की संख्या में लोग आए और पथराव किया। इसके बाद दुकान में आग लगा दी। दमकल की गाड़ियाें ने आग बुझाई।



Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image