अंडर-19 वर्ल्ड कप / सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल, ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11



  • भारतीय टीम पिछली बार 2018 में चैम्पियन बनी थी।





  • क्वार्टरफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को आसानी से हरा दिया था

  • पाकिस्तान की टीम ने क्वार्टरफाइनल में अफगानिस्तान को मुश्किल से हराया था


दक्षिण फ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कल (4 फरवरी 2020) को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम को हराया। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी। टीम इंडिया के पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हालांकि, उसके मध्यक्रम ने अब तक वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जैसी उससे उम्मीद की जा रही थी।


भारत ने अब तक श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमजोर शुरुआत के बाद भारतीय टीम के निचले बल्लेबाजों ने 233 रन बनाए थे। इसके बाद कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह की धारदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई युवाओं को महज 159 पर रोक दिया था। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की बैटिंग इस टूर्नामेंट में संघर्ष करती नजर आई है। हालांकि, उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।


टॉस और मौसम
यह मैच पोश्चफेस्ट्रूम के हरे-भरे मैदान पर खेला जाएगा। कुल मिलाकर मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की गई। इस विकेट पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। लिहाजा, इस बात की संभावना है कि जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।


भारत vsपाकिस्तान (अंडर-19)
अंडर 19 के मुकाबलों की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं। भारत ने 14 और पाकिस्तान ने 8 बार जीत हासिल की। एक मैच टाई हुआ था। एशिया कप (सितंबर 2019) में दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला हुआ था। भारत ने 50 ओवर में 305 रन बनाए थे। इसमें तिलक वर्मा का शतक शामिल था। जवाब में पाकिस्तान टीम 245 रन पर ऑल आउट हो गई थी। लेफ्ट आर्म स्पिनर अथर्व ने तीन विकेट लिए थे।


ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी।


और ये हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-11
हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, फहाद मुनीर, रोहेल नजीर (कप्तान और विकेटकीपर), कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर खान, आमिर अली और ताहिर हुसैन।



Popular posts
लॉकडाउन रुटीन / अनुष्का शर्मा ने बताया कैसे मेंटेन कर रहीं अपनी लाइफस्टाइल, विराट ने की अनुष्का की तारीफ
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image
मप्र में कोरोना / दिल्ली से आई 450 सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ 3, भोपाल में हुए 300 टेस्ट में 12 पॅाजिटिव मिले
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
मप्रः लॉकडाउन फेज-2 का नौवां दिन / अभी तक 31 हजार सैम्पल लिए गए, यह मध्यप्रदेश की कुल आबादी का महज 0.041%, 8414 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी
Image