रणजी का रण: सरफराज खान के दोहरे शतक से मुंबई मजबूत

सरफराज खान के दोहरे शतक की बदौलत हिमाचल के खिलाफ मुंबई की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। एक समय 16 के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी मुंबई की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 372 रन बना लिए हैं। धर्मशाला में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले दिन सरफराज खान 226 पर नाबाद हैं।


मेजबान हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया है। मुंबई की शुरूआत बेहद खराब रही और 16 के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद सरफराज खान और एसडी लाड के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। 71 के स्कोर पर राघव धवन ने 20 रन पर खेल रहे लाड को बोल्ड कर मुंबई को चौथा झटका दिया।

चार विकेट के बाद कप्तान आदित्य तारे और सरफराज ने टीम के स्कोर 200 के पार पहुंचाया। 214 के स्कोर पर आदित्य तारे 62 रन बनाकर आउट हो गए। करीब तीन बजे के बाद खराब रोशनी के चलते कुछ समय के लिए मैच रोकना पड़ा। पहले दिन 75 ओवर का ही खेल हो सका।

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई की टीम ने 75 ओवर में पांच विकेट खोकर 372 रन बना लिए हैं। सरफराज खान ने 213 गेंदों में 32 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 226 रन बना लिए हैं। इसके अलावा शुभम रंजने 44 रन पर खेल रहे हैं। हिमाचल की ओर से वैभव अरोड़ा, राघव धवन ने दो-दो और एसडी सिंह ने एक विकेट हासिल किया।


Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image