महिला क्रिकेट / इंग्लैंड को भारत ने 5 विकेट से हराया, हरमनप्रीत ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर जीत दिलाई

 



  • भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है

  • इंग्लैंड ने पहले 147 रन बनाए, भारत ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बना लिए

  • भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने 42 और शेफाली वर्मा ने 30 रन की पारी खेली


 


खेल डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में हो रही त्रिकोणीय सीरीज के अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। कैनबरा में शुक्रवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बना लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। भारत का अगला मुकाबला 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा।


हरमनप्रीत ने 5 चौके और एक छक्का लगाया


भारत के लिए मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्होंने 34 गेंद की पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 30 और जेमिमाह रोड्रिग्ज ने 26 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 15, दिप्ती शर्मा ने नाबाद 12 और तानिया भाटिया ने 11 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए कैथरिन ब्रंट ने दो विकेट लिए।


इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाईट ने अर्धशतक लगाया
इससे पहले इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाईट ने 44 गेंद पर 67 रन की पारी खेली। वहीं, टैमी बिउमॉन्ट ने 27 पर 37 रन बनाए। नताली स्कीवर ने 20 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने 19 रन देकर 2, शिखा पांडेय ने 33 रन देकर 2 और दिप्ती शर्मा ने 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। राधा यादव को एक सफलता मिली। इंग्लैंड की टीम अपना अगला मुकाबला 1 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।


Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image