कोरोना वायरस ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी- WHO : पांच बड़ी ख़बरें 31 जनवरी 2020

कोरोना वायरस ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी- WHO : पांच बड़ी ख़बरें


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है.


कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से यह घोषणा की गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने कहा " इस घोषणा के पीछे प्रमुख कारण चीन की मौजूदा स्थिति नहीं है बल्कि जिस तरह यह दूसरे देशों में फैल रहा है, वो है."


उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि यह वायरस उन देशों में भी फैल सकता है जहां स्वास्थ्य प्रणाली कमज़ोर है.


अकेले चीन में इस वायरस की चपेट में आकर 170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि दुनिया के किसी दूसरे हिस्से से इस तरह की कोई ख़बर नहीं है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनिया के 18 देशों में इस वायरस से संक्रमित 98 लोगों की पहचान की गई है.


ज़्यादातर संक्रमित लोग वही हैं जिन्होंने हाल में चीन के वुहान शहर की यात्रा की है, जहां से इस वायरस की उत्पत्ति मानी जा रही है. हालांकि क़रीब आठ मामलों में मानव से मानव संक्रमण की पुष्टि भी की गई है.




Image copyrightGETTY IMAGESकामरा


हरदीप सिंह पुरी ने कुणाल कामरा पर प्रतिबंध को जायज़ बताया


नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर लगे छह महीने के प्रतिबंध को जायज़ ठहराया है. कुणाल कामरा पर चार एयरलाइंस कंपनियों ने छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.


पुरी ने कामरा पर लगे प्रतिबंध का समर्थन करते हुए कहा कि अमरीका जैसे देश में अगर इस तरह की घटना होती तो फ़्लाइट के लैंड करने के साथ ही यात्री को हिरासत में ले लिया जाता.


इंडियन एक्सप्रेस अख़बार को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा " यह उदारवाद बनाम राष्ट्रवाद का मुद्दा नहीं है. यह विमान यात्रा के दौरान व्यवहार से जुड़ा मसला है. बतौर नागरिक उड्डयन मंत्री दूसरी एयरलाइंस को एडवाइज़री जारी करना मेरा कर्तव्य था ताकि इस तरह का व्यवहार दोहराया नहीं जाए."



Image copyrightANIनजमा अख़्तर


जामिया उठाएगी घायल छा त्र के इलाज का ख़र्च


जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख़्तर ने घोषणा की है कि विश्वविद्यालय, जामिया नगर में गुरुवार को गोलीबारी की घटना में ज़ख्मी हुए छात्र शादाब फ़ारुक़ के इलाज का खर्च उठाएगा.


उन्होंने कहा, "जामिया मिल्लिया इस्लामिया घायल छात्र के इलाज का भुगतान करेगा और उसके लिए परीक्षा की तारीखों में बदलाव भी करेगा."


कुलपति ने अपने बयान में कहा कि पुलिस देखती रही, व्यक्ति ने पिस्तौल लहराई और ''हमारे छात्र को गोली मार दी.''


उन्होंने कहा कि इस घटना से पुलिस में उनका यक़ीन हिल गया है. गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाक़े में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ एक मार्च निकाला गया था और उसी दौरान एक शख़्स ने फ़ायरिंग की.


इस दौरान शादाब फारुख़ के बाएं हाथ में गोली लग गई थी. पुलिस ने फ़ायरिंग करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.



Image copyrightFACEBOOK/SHARJEEL IMAMशरजील इमाम


शिवसेना ने शरजील इमाम पर अमित शाह के बयान प र जताई सहमति


शिवसेना ने शरजील इमाम पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सहमति जताई है.


अपने बयान में अमित शाह ने कहा था कि उनके बयान भड़काऊ हैं. पीटीआई के मुताबिक़, शिवसेना ने कहा कि इस मामले में राजनीति न करते हुए इस "कीड़े" को खत्म करना चाहिए.


इमाम को दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में भड़काऊ बयान देने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था.


CAA और NRC के ख़िलाफ़ अलीगढ़ में हुए एक विरोध प्रदर्शन में कथित भड़काऊ भाषण देकर चर्चा में आए शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.


बीजेपी की पूर्व सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा कि हम केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी से सहमत हैं कि शरजील इमाम के कथित अलगाववादी शब्द कन्हैया कुमार के शब्दों से ज़्यादा खतरनाक हैं.



Image copyrightDELHI POLICEदिल्ली पुलिस


निर्भया केस जल्लाद को बुलाया गया


दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर प्रशासन से निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में चारों दोषियों को फांसी टालने वाली एक याचिका पर शुक्रवार को जवाब देने को कहा है.


विशेष न्यायाधीश एके जैन ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को शुक्रवार को सुबह दस बजे तक इस याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है.



वहीं दूसरी ओर तिहाड़ जेल प्रशासन ने पवन नाम के जल्लाद को मेरठ से बुलाया है. इन दोषियों को एक फरवरी को फांसी दी जानी है.


Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image