कूच बिहार ट्रॉफी: उत्तराखंड में होगा सेमीफाइनल, जल्द घोषित होगी मुकाबले की तारीख

सार



  • बीसीसीआई की बोर्ड ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची उत्तराखंड की कोई टीम



 

विस्तार


कूच बिहार ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला उत्तराखंड में खेला जाएगा। उत्तराखंड की कोई भी टीम पहली बार बीसीसीआई की बोर्ड का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। मुकाबले की तिथि जल्द घोषित की जा सकती है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि विदर्भ में पहला सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ और मुंबई के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल देहरादून में उत्तराखंड और बड़ौदा के बीच होगा।

यह मुकाबला रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने की संभावनाएं अधिक हैं। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में मुकाबले की तारीख तय कर ली जाएगी। उत्तराखंड की अंडर-19 टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

 


रणजी : मैच ड्रॉ, हरियाणा ने उत्तराखंड को अंकों में पछाड़ा



रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड और हरियाणा के बीच चल रहे मैच का नतीज नहीं निकल सका। हालांकि, उत्तराखंड के गेंदबाजों ने पहली पारी में लीड हासिल करने का मौका हाथ से गंवा दिया। हरियाणा ने पहली पारी में उत्तराखंड पर 33 रनों की लीड बनाई और तीन अंक हासिल करने में कामयाब रही।

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में चल रहे मैच के चौथे दिन बृहस्पतिवार को हरियाणा ने पहली पारी का खेल 50-5 स्कोर से आगे बढ़ाया। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर में विकेट लिए। हालांकि, कप्तान एचवी पटेल ने क्रीज पर टिककर उत्तराखंड के लीड लेने के सपने पर पानी फेर दिया। पटेल ने 50 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। चहल ने 23 रन बनाए। हरियाणा ने 43.2 ओवर पर कुल 142 रन बनाए। उत्तराखंड के अग्रिम तिवारी ने शानदान गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए।

इसके बाद उत्तराखंड की दूसरी पारी में सलामी जोड़ी उन्मुक्त चंद और हर्षित बिष्ट का खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा। उन्मुक्त 5 व हर्षित 25 रन पर पवेलियन लौटे। सौरभ रावत ने अच्छे शॉट खेले, लेकिन 30 रन के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। वीआर जेठी 26 रन पर आउट हुए। तन्मय 19 रन पर नाबाद लौटे।

उत्तराखंड का स्कोर 32 ओवर पर तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन रहा। हरियाणा की तरफ से एचवी पटेल, एके चहल, सीके विश्नोई ने 1-1 विकेट लिया। बता दें कि सबसे पहले उत्तराखंड ने पहली पारी में 109 रन बनाए। इसके बाद हरियाणा ने पहली पारी में 142 रन बनाए और उत्तराखंड पर 33 रनों की लीड बनाई। लीड हासिल करने के कारण हरियाणा ने तीन अंक हासिल किए।



Popular posts
कोरोना ने बदली दुनिया / विराट ने कहा- महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं, उम्मीद है हमारा यह जज्बा बरकरार रहेगा
Image
अपकमिंग / 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image