लंबे इलाज के बाद अब हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री शबाना आजमी अपने घर लौटने के लिए तैयार हैं। उनके पति और हिंदी सिनेमा के दिग्गज पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने यह खुशखबरी अपने चाहने वालों को सुनाई। शोले जैसी ऐतिहासिक फिल्म की कहानी लिखने वाले लेकर और गीतकार जावेद अख्तर ने कहा, 'शबाना अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अभी कुछ और दिनों तक अस्पताल में रखने का फैसला किया। वह अब घर लौटने के लिए तैयार है। हम जल्द ही उन्हें घर ले आएंगे।'
इस दुर्घटना ने शबाना के व्यस्त कार्यक्रम पर ब्रेक लगा दिया था। वह पहले बुडापेस्ट में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, और वहां से, उन्होंने अपने पति के 75 वें जन्मदिन के सप्ताह भर के उत्सव की व्यवस्था को व्यवस्थित किया। वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत वापस आ गई थीं, लेकिन जन्मदिन के अगले ही दिन उन्हें इस सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा।
जावेद ने कहा, 'यह इससे बहुत अधिक बुरा हो सकता था। मैं कहता हूं कि शबाना के पास कोई चमत्कारी शक्ति थी, जिसने उन्हें बचा लिया।' बता दें कि सड़क दुर्घटना में शबाना आजमी के कार ड्राइवर कमलेश कामथ पर लापरवाही बरतने और गाडी ठीक से न चलाने का मामला दर्ज किया गया है। मामले में ड्राइवर का बयान पहले ही दर्ज करा लिया गया है।
इसी महीने की 18 तारीख को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खालापुर टोल प्लाजा के पास शबाना की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई थी, जिसके बाद उन्हें को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था। शबाना के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हिंदी सिनेमा की बड़ी हस्तियों समेत देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनकी सलामती की दुआ की थी।